INDW vs WIW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में दी विंडीज को मात, सीरीज में किया सूपड़ा साफ

भारतीय महिला कप्तान क्रिकेट टीम ने विंडीज को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 5 विकेट से मात देकर सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। ऐसा रहा सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे का हाल?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Women)

वडोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज पर पांच विकेट की जीत से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वेस्टइंडीज के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (32), जेमिमा रोड्रिग्स (29), दीप्ति शर्मा (नाबाद 39) और ऋचा घोष (नाबाद 23) ने अहम योगदान दिये। भारत ने इससे पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए और नाबाद 39*(48) रन बनाए।

पहले ही ओवर में विंडीज ने गंवाए दो विकेट

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने किएना जोसेफ और कप्तान हैली मैथ्यूज को खाता खोले बगैर चलता कर दिया। 1 रन के स्कोर पर विंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने दबाव बनाए रखा और 9 रन के स्कोर पर डिएंड्रॉ डॉटिन को भी चलता कर दिया। डॉटिन 5 रन बनाकर बोल्ड हो गईं।

कैंपबेल और हेनरी ने संभाली विंडीज की पारी

9 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद विंडीज की टीम दबाव में नजर आ रही थी। ऐसे में शीमैन कैंपबेल और शिनेली हेनरी ने मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और स्कोर को 21 ओवर में 100 रन तक और किसी नुकसान के पहुंचा दिया। लेकिन 22वें ओवर की पहली गेंद पर इस साझेदारी को दीप्ति शर्मा ने तोड़ दिया। दीप्ति ने कैंपबेल को प्रतिका रावल के हाथों कैच करा दिया। कैंपबेल अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। इसके बाद अगले ओवर में दीप्ति ने जैदा जेम्स को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर पांचवीं सफलता टीम को दिलाई।

End Of Feed