U19 Women Asia Cup Champion: बांग्लादेश को पटखनी देकर भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप

U19 Women Asia Cup Champion: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीत लिया है। कुआलालम्पुर में में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

U19 Women Asia Cup Champion

अंडर-10 विमेंस टीम भारत (साभार-BCCI)

U19 Women Asia Cup Champion: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 टी20 एशिया कप जीत लिया है। कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 41 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर 117 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में 76 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारत की ओर से गोंगादी तृषा ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा मिथिला विनोद ने 12 गेंद में तेजी से 17 रन बनाए। लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए भारतीय गेंदबाजों ने इस चुनौती को भी पहाड़ सा बना दिया। 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम केवल 76 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने सर्वाधिक 3 जबकि पारुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

महिला टीम ने लिया बदला इसके साथ ही महिला क्रिकेट टीम ने पुरुष टीम की हार का बदला ले लिया। 8 दिसंबर को पुरुष अंडर-19 एशिया कप का फाइनल भी भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 59 रन के अंतर से अपने नाम किया था और भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था, लेकिन अब निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने उस हार का बदला ले लिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अविजीत रही। पहले मैच में उसने पाकिस्तान को 9 विकेट से पटखनी देकर विजयी आगाज किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited