प्रिया मिश्रा के पंजे में फंसी ऑस्ट्रेलिया-ए, इंडिया-ए ने अंतिम एकदिवसीय में मेजबान टीम को रौंदा

युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरकार जीत का स्वाद चखने में सफल रही। सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया A (साभार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

मुख्य बातें
  • लगातार पांच हार के बाद इंडिया ए को मिली पहली जीत
  • प्रिया मिश्रा की फिरकी में फंसकर 72 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया ए
  • प्रिया ने 5 ओवर में 14 रन देकर चटकाए 5 विकेट

मैकाय (ऑस्ट्रेलिया): युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के पांच विकेट के अलावा तेजल हसबनिस और राघवी बिष्ट के अर्धशतक की मदद से भारत ‘ए’ ने रविवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रन से रौंद दिया। ब्रिसबेन में तीन टी20 और यहां पहले दो एकदिवसीय मुकाबले गंवाकर लगातार पांच शिकस्त झेलने के बाद भारत ‘ए’ ने अंतत: दौरे पर जीत का स्वाद चखा।

जीत के लिए ऑस्ट्रेलियो को मिला था 244 का लक्ष्य

तेजल की 66 गेंद में 50 और राघवी की 64 गेंद में 53 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 243 रन बनाए। दिल्ली की 20 साल की प्रिया ने इसके बाद 14 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को सिर्फ 72 रन पर ढेर करके मेहमान टीम को दौरे की पहली जीत दिलाई। कप्तानी मीनू मनि ने भी चार रन देकर दो विकेट हासिल किए।

पहले ही मैच में प्रिया ने खोला पंजा

दौरे का अपना पहला मैच खेल रही प्रिया ने सलामी बल्लेबाज मैडी डार्क (22) और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज टीस फ्लिंटॉस (20) को पवेलियन भेजा जिससे मेजबान टीम ने 15वें ओवर में 52 रन तक चार विकेट गंवा दिए। प्रिया ने इसके बाद निकोल फैल्टम (02), केट पीटरसन (01) और निकोला हैनकॉक (00) को आउट करके मेजबान टीम को 22.1 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभाई।

End Of Feed