INDW vs AUSW 1st T20I: टी20 सीरीज में टीम इंडिया की विजयी शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को दी 9 विकेट से मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा(साभार BCCI Women)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-3 के अंतर से हार का सामना करने के बाद भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज में विजयी आगाज किया है। भारतीय टीम ने तितास साधु की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 141 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 142 रन के लक्ष्य को 14 गेंद और 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
संबंधित खबरें

मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच हुई शतकीय साझेदारी

संबंधित खबरें
स्मृति मंधाना अर्धशतकीय और शेफाली वर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। मंधाना ने 52 गेंद में 54 रन की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 44 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली। पहले विकेट के लिए मंधाना और वर्मा के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। वर्मा के साथ अंत में टीम को जीत दिलाकर जेमिमा रोड्रिग्ज भी नाबाद पवेलियन लौटीं उन्होंने 6 रन बनाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed