IND W vs SA W 2nd ODI: भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर किया सीरीज पर कब्जा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4 रन के करीबी अंतर से मात देकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने धमाकेदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन जीत की दहलीज पार करने से चार कदम दूर रह गई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Women)
- भारत ने दूसरे वनडे में दी दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से मात
- जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका ने बनाए 321/6 रन
- मैच में दोनों टीमों की ओर से लगे दो-दो शतक
बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने से महज चार रन से चूक गई। अंतिम ओवर में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 11 रन बनाने थे लेकिन पूजा वस्त्राकर ने केवल 6 रन दिए और 2 विकेट झटककर मैच का पासा पलट दिया। भारत ने दूसरे वनडे में 4 रन के अंतर से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लौरा वुलवर्ट और मारिजान कप के शतकों पर फिरा पानी
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारियों की बदौलत 3 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया था। मंधाना ने 136 और हरमनप्रीत कौर 103* रन की पारी खेली। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम कप्तान लौरा वुलवर्ट की नाबाद 135* और मारिजान कप की 114 रन की पारियों की बदौलत तकरीबन जीत के करीब पहुंच गई थी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन दक्षिण अफ्रीका को बनाने थे लेकिन पूजा वस्त्राकर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और केवल 6 रन खर्च करके टीम इंडिया को 4 रन के अंतर से जीत दिलाने में सफल रहीं। लौरा वुलवर्ट और मारिजान कप की शतकीय पारियों पर इसके साथ ही पानी फिर गया।
मंधाना ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, हरमनप्रीत ने लगाया शतकीय तड़का
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरा शतक जड़ा। भारतीय टीम ने 38 रन पर पहला विकेट शेफाली वर्मा(20) के रूप में गंवा दिया था। इसके बाद मंधाना ने दयालन हेमलता(24) के साथ मिलकर स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया। इसके बाद मंघाना को कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ मिला। दोनों ने मिलकर दोनों छोर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े। मंधाना 120 गेंद में 136 रन बनाकर मलाबा की गेंद पर लपकी गईं। मंधाना के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ा। ऋचा धोष के से साथ मिलकर उन्होंने टीम को 3 विकेट पर 325 रन तक पहुंचाया। हरमनप्रीत 88 गेंद पर 103 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं ऋचा घोष 25(13) रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका के लिए मलाबा ने सबसे ज्यादा 2 और क्लास ने एक विकेट हासिल किया।
खराब रही दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत
जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन के स्कोर पर तैजमिन ब्रिट्स को अरुंधती घोष ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने एनी बोश(18) को कैच करा दिया। सुन लुस को स्मृति मंधाना ने ऋचा घोष के हाथों कैच करा दिया 67 रन पर 3 विकेट दक्षिण अफ्रीका ने गंवा दिए थे।
वुललर्ट को मारीजान कप ने जड़े शतक
इसके बाद एक छोर थामों खड़ी कप्तान वुललर्ट को मारीजान कप का साथ मिला। दोनों ने इसके बाद दोनों छोर से रनों की झड़ी लगा दी। वुलवर्ट और कप दोनों ने अपने शतक पूरे करके टीम को 251 रन तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी को दीप्ति शर्मा ने कप को वस्त्राकर के हाथों कैच कराकर तोड़ दिया। कप ने 94 गेंद में 114 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
नहीं काम आई लौरा वुलवर्ट की कप्तानी पारी
कप्तान वुलवर्ट कप के आउट होने के बाद भी टिकी रहीं और मैच को अंतिम ओवर तक ले गईं। लेकिन अंतिम ओवर में लगे दो झटकों ने दक्षिण अफ्रीका की जीत की संभावनाओं को धूमिल कर दिया। जब वुलवर्ट स्ट्राइक पर पहुंचीं तब तक मैच तकरीबन हाथ से निकल गया था। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन बनाने थे और वस्त्राकर ने इस गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन बना सकी। वुलवर्ट 135(135) रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने लिए। वहीं 1-1 विकेट अरुंधती रेड्डी और स्मृति मंधाना के खाते में गया। स्मृति मंधाना को लगातार दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ZIM vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
ZIM vs AFG 1st T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited