IND W vs SA W 2nd ODI: भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर किया सीरीज पर कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4 रन के करीबी अंतर से मात देकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने धमाकेदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन जीत की दहलीज पार करने से चार कदम दूर रह गई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Women)

मुख्य बातें
  • भारत ने दूसरे वनडे में दी दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से मात
  • जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका ने बनाए 321/6 रन
  • मैच में दोनों टीमों की ओर से लगे दो-दो शतक

बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने से महज चार रन से चूक गई। अंतिम ओवर में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 11 रन बनाने थे लेकिन पूजा वस्त्राकर ने केवल 6 रन दिए और 2 विकेट झटककर मैच का पासा पलट दिया। भारत ने दूसरे वनडे में 4 रन के अंतर से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

लौरा वुलवर्ट और मारिजान कप के शतकों पर फिरा पानी

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारियों की बदौलत 3 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया था। मंधाना ने 136 और हरमनप्रीत कौर 103* रन की पारी खेली। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम कप्तान लौरा वुलवर्ट की नाबाद 135* और मारिजान कप की 114 रन की पारियों की बदौलत तकरीबन जीत के करीब पहुंच गई थी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन दक्षिण अफ्रीका को बनाने थे लेकिन पूजा वस्त्राकर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और केवल 6 रन खर्च करके टीम इंडिया को 4 रन के अंतर से जीत दिलाने में सफल रहीं। लौरा वुलवर्ट और मारिजान कप की शतकीय पारियों पर इसके साथ ही पानी फिर गया।

मंधाना ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, हरमनप्रीत ने लगाया शतकीय तड़का

End Of Feed