INDW vs BANW: एशियन गेम्स में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार, इस टीम को पटखनी देकर पहुंची फाइनल में

INDW vs BANW: एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम विजयी रथ पर सवार है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। खिताबी मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा।

शेफाली वर्मा। (फोटो- Asian Cricket Council Twitter)

INDW vs BANW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर फैसला किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर सिमट गई। टीम की सिर्फ एक खिलाफ दहाई का आंकड़ा छू सकीं। टीम की पांच खिलाड़ी खाता नहीं खोल सकीं। वहीं, जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 70 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले पर कब्जा जमाया। इसी जीत के साथ टीम फाइनल में पहुंच गई है।
संबंधित खबरें

बांग्लादेश की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर का पूरा मैच नहीं खेल सकी। टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर ढेर हो गई। ओपनिंग जोड़ी खाता तक नहीं खोल पाई। 50 रन पर टीम के 9 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थीं। टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रन की सबसे बड़ी पारी खेलीं। भारत की गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें

70 गेंद रहते जीती टीम इंडिया

संबंधित खबरें
End Of Feed