INDW vs SAW: टीम इंडिया की फील्डिंग कोच मुनीश बाली इस महिला खिलाड़ी की हुईं मुरीद, तारीफ में बोल दी बड़ी बात

INDW vs SAW, Munish Bali Statement: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमा छेत्री ने डेब्यू किया। हालांकि, उनको उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका का परिणाम नहीं निकल सका। इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने उमा छेत्री जमकर तारीफ की है।

डेब्यू करने के बाद उमा छेत्री टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ। (फोटो- BCCI Twitter)

INDW vs SAW, Munish Bali Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने उमा छेत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह युवा विकेटकीपर ‘वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाली क्रिकेटर है।’21 वर्षीय छेत्री ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए दूसरे मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने दीप्ति शर्मा की गेंद पर तेजमिन ब्रिट्स को स्टंप आउट किया। इससे पहले वह इसी बल्लेबाज को स्टंप के आगे से गेंद पकड़ने के कारण जीवनदान दे चुकी थी।

बाली ने हालांकि छेत्री का बचाव किया और कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शॉर्ट लेग पर जिस तरह से क्षेत्ररक्षण किया वह सराहनीय है। बाली ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘मुझे बहुत खुशी है कि उसे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। टेस्ट मैच के दौरान उसने 70 से 80 ओवर तक फील्डिंग की थी। वह बहादुर लड़की है।’ उन्होंने कहा,‘शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करना आसान नहीं होता है। उसे तब चोट भी लगी थी लेकिन दर्द के बावजूद भी उसने वहां पर फील्डिंग की। उसका रवैया शानदार है और वह वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाली क्रिकेटर है। मुझे बहुत खुशी है कि उसने ब्रिट्स को स्टंप आउट किया।’

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 177 रन बनाए लेकिन भारतीय पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका पहला मैच जीत कर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

End Of Feed