IND-W vs IER-W: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत नहीं इस धाकड़ खिलाड़ी की कप्तानी में उतरेगी टीम

IND-W vs IER-W Home ODI Series: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया। टीम में हरमनप्रीम कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया है। सीरीज में धाकड़ खिलाड़ी की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women X)

IND-W vs IER-W Home ODI Series: कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी।

हरमनप्रीत को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। वह इस चोट के कारण शुरुआती दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी थी। उन्होंने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम में वापसी की और इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया। इस 35 साल की खिलाड़ी को इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में दुबई में महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी।

टीम की मुख्य तेज गेंदबाज रेनुका वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 10 विकेट लेकर श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी थी। अतीत में वह पीठ की स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान रही है। ऐसे में कार्यभार प्रबंधन के तहत आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से विश्राम दिया गया है।

End Of Feed