श्रीलंका और द.अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को मिली कमान
Indian women cricket team squad: श्रीलंका और द.अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसमें जहां हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर से कमान सौंपी गई है। वहीं शेफाली वर्मा की एक बार फिर से टीम में वापसी नहीं हुई है।

हरमनप्रीत कौर (फोटो- PTI)
Indian women cricket team squad: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस महीने के अंत में श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करेंगी। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी।
चोटिल खिलाड़ियों रेणुका सिंह ठाकुर और टिटास साधु को इस श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही, काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय जैसी युवा प्रतिभाओं को टीम में जगह मिली है, जिन्होंने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और शेड्यूल
यह त्रिकोणीय श्रृंखला 27 अप्रैल से 11 मई तक खेली जाएगी। सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 11 मई को खेला जाएगा।भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।
हरमनप्रीत की वापसी और चोट से संघर्ष
हरमनप्रीत कौर को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से आराम दिया गया था, जिसमें स्मृति मंधाना ने कप्तानी की थी और भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीती थी। हरमनप्रीत पिछले कुछ महीनों से चोटों से जूझ रही हैं। दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उनके घुटने में चोट आई थी, जबकि अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ महिला T20 विश्व कप में उनकी गर्दन में चोट लगी थी।हालांकि, उन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए शानदार वापसी की और टीम को खिताब दिलाया।
रेणुका सिंह का ना होना बड़ा झटका
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, जिन्होंने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 10 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था, इस बार चोट के कारण टीम में नहीं हैं। वह पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से परेशान हैं।
भारतीय टीम:
कप्तान: हरमनप्रीत कौर
उप-कप्तान: स्मृति मंधाना
बल्लेबाज: प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स
विकेटकीपर: ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया
ऑलराउंडर: दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी
गेंदबाज: काशवी गौतम, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा

PBKS vs MI Match Preview: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगी टॉप-2 को लेकर निर्णायक जंग, जानिए मैच से जुड़ी सभी समीकरण

हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह

GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited