धाकड़ ऑलराउंडर को है भरोसा, जल्दी खत्म होगा महिला टीम का आईसीसी खिताब का सूखा

भारतीय महिला टीम की धाकड़ ऑलराउंडर स्नेह राणा को भरोसा है कि उनकी टीम जल्दी ही आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करने में सफल होगी।

Sneh Rana

स्नेह राणा( साभार BCCI Women)

तस्वीर साभार : भाषा

मुंबई: स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा का कहना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के हाल में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने से भारतीय महिला टीम को भरोसा मिला है कि वे अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की मुहिम जारी रखेंगे। भारतीय टीम शुक्रवार से श्रीलंका में शुरू हो रहे महिला एशिया कप में फिर खिताब बरकरार रखने की दावेदार है और टीम की असली परीक्षा अक्टूबर में टी20 विश्व कप और अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में होगी।

रोहित शर्मा की टीम को लगे खिताबी जीत के लिए 10 साल

स्नेह राणा ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा,'अगर आप पिछले दो-तीन साल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देखो तो टीम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है। आईसीसी ट्रॉफी जीतने की बात करें तो पुरुष टीम का उदाहरण देखिये, उन्हें ट्रॉफी जीतने में लगभग 10 साल लगे। वे लंबे समय से मेहनत और तैयारी कर रहे थे। कुछ बड़ा हासिल करना है तो यह रातोंरात नहीं होगा। इसमें समय लगेगा। इसके लिए काफी संघर्ष और बलिदान लगेगा। लेकिन अंत में हम ऐसा करेंगे।'

मैदान पर आप करना चाहते हैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

क्षेत्ररक्षण टीम के लिए चिंता का विषय रहा है लेकिन उनका कहना है कि इसमें सुधार करने के लिए जज्बे में कोई कमी नहीं हुई है। 2014 में पदार्पण करने वाली स्नेह राणा ने कहा,'जब हम इतने मैच खेलते हैं तो गलतियों का काफी अधिक मौका होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई खिलाड़ी इसमें खराब है। निश्चित रूप से जब आप मैदान पर होते हो तो आप अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हो।'

जल्दी खत्म होगा महिला टीम का आईसीसी खिताब का सूखा

भारत के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 27 वनडे खेलने वाली स्नेह राणा ने कहा, 'जहां तक आईसीसी ट्रॉफी का संबंध है तो हम जितने ज्यादा मैच खेलेंगे, उतने ही अनुभवी बनेंगे।' स्नेह राणा को एशिया कप अभियान के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनके सामने सफेद गेंद की टीम में अपना स्थान हासिल करने की चुनौती है। उन्होंने कहा,'जब मुझे टीम में शामिल नहीं किया गया तो मैं थोड़ी निराश हो गयी थी। आप भारत के लिए खेलना चाहते हो, भले ही यह टेस्ट क्रिकेट हो या फिर सफेद गेंद का क्रिकेट।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited