होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Indians Champions vs Pakistan Champions Live Streaming: रोमांच होगा दोगुना, जानिए कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Indians Champions vs Pakistan Champions Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियंसशिप लीजेंड्स के 8वें मुकाबले में फैंस को महामुकाबला देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 9 बजे खेला जाएगा।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindiCricket News Hindi, khel samachar, sports news hindiCricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

इंडियन चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-WCL X)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड चैंपियंसशिप लीजेंड्स का मुकाबला
  • भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने
  • कब और कहां देखें यह मुकाबला

Indians Champions vs Pakistan Champions Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के 8वें मुकाबले में दो सबसे बड़ी टीम भिड़ने वाली है। मुकाबला भारत के दिग्गज और पाकिस्तान के दिग्गज के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पुरानी यादों के साथ-साथ कुछ खट्टे-मीठी झड़प भी देखने को मिलेंगे। सिक्सर किंग युवराज के सामने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी और सोहेल तनवीर जैसे नाम होंगे। भज्जी के सामने यूनिस खान का जोर दिखेगा तो सईद अजमल और सुरेश रैना की टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा जो भारतीय समयनुसार रात 9 बजे शुरू होगा। यदि आप भी भारत-पाकिस्तान की पुरानी राइवलरी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

कब होगा इंडियन चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का यह मुकाबला (India Champions vs Pakistan Champions Match Date)

इंडियन चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का यह मुकाबला 6 जुलाई, दिन शनिवार को खेला जाएगा।

कहां होगा इंडियन चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच यह मुकाबला (India Champions vs Pakistan Champions Match Venue)

इंडियन चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा।

End Of Feed