दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, आईपीएल स्‍टार को मिला पहली बार मौका

India's Odi Squad announced: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए रविवार को 16 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये टीम का ऐलान किया। शिखर धवन को कप्‍तान बनाया गया है जबकि आईपीएल स्‍टार को पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में मौका दिया गया है।

रजत पाटीदार

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
  • बीसीसीआई ने ट्वीट करके 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की
  • मध्‍य प्रदेश के रजत पाटीदार को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्‍टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। अनुभवी ओपनर शिखर धवन को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्‍तान बनाया गया है। ध्‍यान दिला दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाले प्रमुख खिलाड़ी इस वनडे टीम में शामिल नहीं हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बता दें कि भारतीय टीम में मध्‍य प्रदेश के रजत पाटीदार को पहली बार शामिल किया गया है। रजत पाटीदार आईपीएल के नॉकआउट मैच में शतक जमाकर काफी प्रभावित किया था और फिर रणजी ट्रॉफी में मध्‍यप्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाया। उन्‍होंने भारत ए के लिए शतक जमाया और अब उन्‍हें इन सभी प्रदर्शन का ईनाम मिला। पहली बार रजत पाटीदार को राष्‍ट्रीय टीम में जगह मिली। इसके अलावा बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed