बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

India cricket team announced for BAN tour: भारतीय टीम दिसंबर में बांग्‍लादेश दौरे पर जाएगी, जहां वो तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैच की सीरीज खेलेगी। अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की घुटने की चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। बांग्‍लादेश दौरे पर जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले।

रवींद्र जडेजा
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम दिसंबर में बांग्‍लादेश दौरे पर जाएगी
  • बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
  • रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी कराने के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे

नई दिल्‍ली: बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आगामी बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम दिसंबर में बांग्‍लादेश दौरे पर जाएगी, जहां वो तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बांग्‍लादेश दौरे के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। जडेजा घुटने में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं और उन्‍होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। वो इस कारण टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए थे। जडेजा की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी।

संबंधित खबरें

भारत ने अपने प्रमुख बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को बांग्‍लादेश दौरे पर आराम देने का फैसला किया है। बांग्‍लादेश दौरे पर नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्‍लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी होगी। इन तीनों को न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था। भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए यश दयाल को पहली बार टीम में शामिल किया है। इसके अलावा रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए टीम में जगह दी गई है।

संबंधित खबरें

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

संबंधित खबरें
End Of Feed