आईसीसी के साथ खत्म हुआ इंदिरा नूई के 6 साल का कार्यकाल

इंदिरा नूई का आईसीसी के साथ करार खत्म हो गया। अब आईसीसी को नए फीमेल डायरेक्ट की तलाश है। नूई 2018 में ICC की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक बनीं थी।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar,  (35)

इंदिरा नूई (साभार-PTI)

पेप्सिको प्रमुख इंदिरा नूई का छह साल का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक नयी महिला स्वतंत्र निदेशक की तलाश है। मौजूद अध्यक्ष (चेयरमैन) ग्रेग बार्कले के तीसरे कार्यकाल के लिए इनकार के बाद विश्व निकाय को एक नये अध्यक्ष की भी खोज करनी होगी। नूई 2018 में ICC की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक बनीं थी। उन्होंने अपना अधिकतम कार्यकाल पूरा कर लिया है।
समझा जाता है कि आईसीसी बोर्ड ने पहले ही नूई जैसे हाई-प्रोफाइल नाम की तलाश शुरू कर दी है जो कॉर्पोरेट जगत में सबसे चर्चित चेहरों में से एक थी।
आईसीसी नियमों के मुताबिक, ‘‘निदेशक मंडल एक व्यक्ति का चुनाव करेगा जो एक महिला होनी चाहिए और जिसे निदेशक पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्रिकेट के खेल में समानता, विविधता और समावेशित हितों का समय-समय पर उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। एक ऐसे व्यक्ति को चुना जाएगा जो निदेशक (स्वतंत्र निदेशक) के तौर पर काम करेगा।’’
आईसीसी बोर्ड के एक करीबी सूत्र से नियुक्ति के सटीक मानदंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई भी प्रतिष्ठित महिला हो सकती है, चाहे वह कॉर्पोरेट जगत से हो या खेल से। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई भी हो सकता है जिसने खेल, व्यवसाय या सामान्य रूप से योगदान दिया हो। उदाहरण के लिए, यह मेग लैनिंग, चार्लोट एडवर्ड्स या व्यावसायिक समुदाय से कोई प्रभावशाली महिला हो सकती है। ’’
नामांकन समिति द्वारा प्रदान की गई कम से कम तीन सिफारिशों की सूची से निदेशक मंडल द्वारा स्वतंत्र निदेशक को पहले दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाएगा। वह चेयरमैन के चुनाव के दौरान वोट देने की भी पात्र होंगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited