IND vs AUS: नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पवेलियन में दिखा 'इंदिरानगर का गुंडा'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में राहुल द्रविड़ का आक्रामक अंदाज पवेलियन में दिखा। उस्मान ख्वाजा के आउट होते ही वो अपने जाने पहचाने अंदाज से इतर खुशी का इजहार करते नजर आए।

उस्मान ख्वाजा के विकेट की खुशी जाहिर करते राहुल द्रविड़

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार को शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र के खेल में ही सीरीज का उत्साह भारतीय पवेलियन में दिखाई देने लगा। आम तौर पर शांत दिखने और अपनी भावनाओं का इजहार नहीं करने वाले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस उत्साह की चपेट में आ गए।

सिराज ने पहली ही गेंद पर किया ख्वाजा का शिकारटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दे दिया। सिराज की कम उछाल वाली पहली गेंद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के पैड पर लगी तो सिराज ने आउट देने की अपील की। फील्ड अंपायर ने ख्वाजा को नॉटआउट करार दिया।

ख्वाजा के आउट होते ही जोश मे आए द्रविड़सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए कहा और फील्ड अपांयर के फैसले को चुनौती दी। फील्ड अंपायर ने जैसे ही ख्वाजा को आउट दिया। पवेलियन में बैठे हेड कोच राहुल द्रविड़ चिल्लाते हुए अपनी खुशी जाहिर करते दिखे। उनका ऐसा अंदाज एक विज्ञापन में नजर आया था जिसमें वो आपा खोते हुए खुद को इंदिरानगर का गुंडा बताते दिखे थे। प्रशंसकों को रील लाइफ के बाद रीयल लाइफ में मैच के दौरान कोच का ये आक्रामक अंदाज पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनकी आक्रामक तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी।

End Of Feed