भारतीय अंडर-19 टीम ने अनॉफीशिल टेस्ट में दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, निखिल कुमार और मोहम्मद इनान बने जीत के हीरो

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन दो विकेट के अंतर से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया।

Indian U19 Cricket Team

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • इंडिया अंडर-19 ने जीता पहला अनाधिकारिक यूथ टेस्ट
  • चौथी पारी में मिला था जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य
  • आठ विकेट से भारतीय टीम ने दर्ज की जीत

चेन्नई: निखिल कुमार के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत अंडर 19 टीम ने पहले अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को दो विकेट से हराया। सातवें नंबर पर उतरे कुमार ने 71 गेंद में नाबाद 55 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने आखिरी घंटे में जीत दर्ज की। इससे पहले लेग स्पिनर मोहम्मद इनान ने 79 रन देकर छह विकेट चटकाये जिससे ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 214 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में रहे नाकाम

जीत के लिये 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका जल्दी ही लगा जब पहली पारी में शतक जमाने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए। ऑफ स्पिनर थॉमस ब्राउन को नयी गेंद सौंपने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला सही साबित हुआ जिन्होंने सूर्यवंशी को विकेट के पीछे साइमन ब्राउन के हाथों लपकवाया।

113 रन पर भारत ने गंवा दिए थे 4 विकेट

इसके बाद एडेन ओ'कोनोर ने विहान मल्होत्रा का रिटर्न कैच लपका। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 25 रन था। नित्य पंड्या (86 गेंद में 51) और केपी कार्तिकेय (52 गेंद में 36) ने इसके बाद 71 रन की साझेदारी की। दोनों को हालांकि लेग स्पिनर विश्व रामकुमार ने पवेलियन भेजा जब भारत का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था।

समर्थ नगराज और अभिमन्यु कुंडू ने दिलाई जीत

ओ'कोनोर ने इसके बाद सोहम पटवर्धन को भी रवाना कर दिया। पांच विकेट गिरने के बाद कुमार और विकेटकीपर अभिमन्यु कुंडू (52 गेंद में 23 रन) ने स्कोर 150 के पार पहुंचाया। ओ'कोनोर ने कुंडू को विकेट के पीछे लपकवाया जबकि रामकुमार ने इनान को बोल्ड कर दिया। प्लेयर ऑफ द मैच कुमार को समर्थ नगराज (34 गेंद में 19 रन) का साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिये मैच जिताने वाली 47 रन की साझेदारी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited