INDW vs AUSW 3rd ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार उनके घर में 10वीं बार हराया, सीरीज किया क्लीन स्वीप

INDW vs AUSW, India Womens vs Australia womens 3rd ODI Match: मेजबान भारतीय महिला टीम को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार झेलनी पड़ी। तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन से मात देकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women Twitter)

INDW vs AUSW, India Womens vs Australia womens 3rd ODI Match: बेहतरीन फॉर्म में चल रही फोएबे लिचफील्ड के शतक की मदद से रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम ODI अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 190 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारतीय महिला टीम का इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को वनडे में अपने घरेलू मैदान पर हराने का पिछले 16 साल से चला आ रहा इंतजार बढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया की यह भारतीय धरती पर वनडे में लगातार दसवीं जीत है। भारत 2007 के बाद से अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है।

मेहमान टीम ने खड़ा किया विशाल स्कोरऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 338 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई। लिचफील्ड ने 125 गेंद पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन की लाजवाब पारी खेली जबकि हीली ने 85 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रन जोड़े जो भारत में किसी भी विरोधी टीम का किसी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी है। वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाई।

End Of Feed