दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, बनीं ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच के दौरान स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अपने नाम एक अनोखी उपलब्धि कर ली।

दीप्ति शर्मा और यस्तिका भाटिया (साभार CSK Twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वानखेड़े की पिच पर दीप्ति की फिरकी का जादू जमकर चला। उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 ओवर में 258 रन पर रोकने में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा झटकने वाले पहली भारतीय

संबंधित खबरें

दीप्ति शर्मा वनडे में दूसरी बार पांच विकेट झटकने में सफल हुई। इसके साथ ही 26 वर्षीय दीप्ति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में पांच विकेट झटकने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड नूशिन अल कदीर के नाम दर्ज था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के खिलाफ साल 2004 में चेन्नई में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। दी

संबंधित खबरें
End Of Feed