INDW vs AUSW Test: हरमनप्रीत ने कराई भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को मामूली बढ़त

INDW vs AUSW Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की वापसी कराई है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 90 ओवर में 5 विकेट पर 233 रन बनाए और बढ़त हासिल कर ली है।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती हुईं भारतीय महिला खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women Twitter)

INDW vs AUSW Test: कप्तान हरमनप्रीत कौर (23 रन देकर 2 विकेट) ने तीसरे दिन शनिवार को अंतिम क्षणों में दो विकेट लेकर भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट क्रिकेट मैच में पलड़ा भारी रखा। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 रन बनाए थे और इस तरह से उसने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 219 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 406 रन बनाकर 187 रन की बढ़त हासिल की थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

IPL 2024: हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से होते हैं बाहर तो इन 3 खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकती है कप्तानी

संबंधित खबरें
End Of Feed