BANW vs INDW 3rd ODI: टाई हुआ तीसरा मुकाबला, 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में जीत हासिल करने से रोक दिया और मुकाबला टाई कराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। ऐसा रहा तीसरे मैच का हाल।

भारत बनाम बांग्लादेश

मीरपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को मीरपुर में खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच रोमांचक अंदाज में टाई हो गया। भारतीय टीम ने आखिरी तीन ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्ज के मैदान पर रहते जीती बाजी गंवा दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 रन बर ढेर हो गई और मैच टाई हो गया। इसके साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।
संबंधित खबरें

आखिरी 16 गेंद में भारत ने गंवाए 4 विकेट

संबंधित खबरें
46.5 ओवर में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए थे। जीत के लिए उसे 18 गेंद में 10 रन बनाने थे। लेकिन अगली 5 गेंद में 3 विकेट गंवाकर भारतीय टीम ने हार की ओर कदम बढ़ा लिए थे। 9 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं मेघना सिंह ने एक चौका जड़कर भारत को जीत पटरी पर वापस ले आईं। अंतिम ओवर में जीत के लिए 3 रन बनाने थे। पहली दो गेंद पर भारत ने 2 रन बना लिए थे लेकिन तीसरी गेंद पर मेघना कट शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठीं और मुकाबला टाई हो गया। जेमिमा 45 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम की जीत नहीं दिला सकीं। 16 गेंद में 4 विकेट गंवाकर भारतीय टीम ने सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed