हरमनप्रीत की हरकत पर BCCI का बड़ा फैसला, इतने मैचों के लिए किया सस्पेंड

INDW vs BANW, BCCI suspends Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों के आखिरी यानी तीसरा मुकाबला टाई रहा था। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आउट होने के बाद बल्ले से विकेट पर प्रहार कर दी थीं। उनके इस रवैये पर बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लिया है।

बल्ले से विकेट पर प्रहार करती हुईं हरमनप्रीत कौर। (फोटो- Twitter)

INDW vs BANW, BCCI suspends Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, लेकिन बाद में मैच में काफी विवाद बढ़ गया था। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आउट होने के बाद विकेट पर बल्ला मार दिया था और मैच खत्म होने के बाद अंपयारों पर जमकर बरसी थीं। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच, हरमनप्रीत कौर के इस रवैये पर बीसीसीआई ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि दोनों टीमा के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
संबंधित खबरें

दो मैचों के लिए सस्पेंड हुई हरमनप्रीत

संबंधित खबरें
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये घटनाएं शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के तीसरे मैच के दौरान हुईं। पहली घटना विशेष रूप से तब हुई जब हरमनप्रीत ने भारत की पारी के 34वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्लिप में कैच आउट दिए जाने के बाद अपने बल्ले से विकेटों पर प्रहार करके निराशा व्यक्त की। लेवल-2 के अपराध के लिए हरमनप्रीत पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक मिले थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed