INDW vs BANW: जेमिमा की घातक गेंदबाजी से जीती हरमन ब्रिगेड, सीरीज में की वापसी
शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच को हरमन ब्रिगेड ने 108 रन से जीत लिया है। इस मैच में बांग्लादेश के सामने 229 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 120 रन बनाकर ढेर हो गई। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जेमिमा ने कमाल किया।
जेमिमा रॉड्रिगेज (साभार-Twitter)
- भारत ने बांग्लादेश को हराया
- सीरीज में की 1-1 की बराबरी
- जेमिमा ने झटके 4 विकेट
भारतीय महिला टीम ने शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 108 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य था, लेकिन जेमिमा रॉड्रिगेज की शानदार गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश की पूरी टीम 35.1 ओवर में केवल 120 रन बनाकर ढेर हो गई। जेमिमा रॉड्रिगेज ने 3 रन देकर 4 विकेट झटके। बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 47 रन की पारी फरजाना हक ने खेली।
भारत की पहले बल्लेबाजी इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने जेमिमा रॉड्रिगेज के शानदार 86 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 52 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जेमिमा ने 78 गेंद पर 86 और हरमनप्रीत ने 88 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 36 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून और निहादा अख्तर ने 2-2 विकेट चटकाए।
बल्ले के बाद गेंदबाजी में भी चमकी जेमिमाबल्लेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद जेमिमा ने गेंदबाजी में भी धमाल किया। उन्होंने केवल 3.1 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 120 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला वनडे बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम से 40 रन से जीता था। वनडे में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited