INDW vs BANW: हरमनप्रीत को लेकर आया बड़ा फैसला, इतने मैचों से रहना पड़ सकता है दूर

INDW vs BANW, Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई रहा था। इस दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना गुस्सा स्टंप पर और अंपायरों की जमकर आलोचना की थी। अब उन पर कार्रवाई हो सकती है। इसके चलते उनको कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है।

ट्रॉफी के साथ हरमनप्रीत कौर और अन्य पदाधिकारी। (फोटो - BCCI Women Twitter)

INDW vs BANW, Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को टाई छूटे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने के लिए दो मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है जिसका मतलब होगा कि वह एशियाई खेलों के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
हरमनप्रीत हो नाहिदा अख्तर की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायरों की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी समारोह में हिस्सा लेना चाहिए। उनके इस अशिष्ट व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गई और उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी।
संबंधित खबरें
End Of Feed