INDW vs BANW: जानिए कौन है उमा छेत्री, जो बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने को हैं तैयार

INDW vs BANW, kaun Hai Uma Chetry: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच छह मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत अगले महीने 9 जुलाई से होगी। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें असम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है।

उमा छेत्री। (फोटो- उमा छेत्री के इंस्टाग्राम से)

INDW vs BANW, kaun Hai Uma Chetry: भारतीय महिला टीम इस महीने बांग्लादेश दौरे पर जाएंगी। इस दौरान भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच कुल 6 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सभी छह मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे। इसको लेकर बीसीसीआई ने रविवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान किया। इसमें असम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को टीम में शामिल किया है। वे सीनियर टीम में डेब्यू करने को तैयार हैं। वहीं, भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषा घोष को टीम से बाहर रखा गया है।

एमर्जिंग महिला टीम्स कप में रहा था शानदार प्रदर्शन

End Of Feed
अगली खबर