Aaj ka Toss Kaun Jeeta IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND-W vs NZ-W Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Smriti Mandhana vs Sophie Devine: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएग। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम उतरी, जबकि सोफिया डिवाइन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम उतरी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टॉस विजेता

Who Won The Toss Today, IND Women vs NZ Women, india Womens vs New Zealand Women 3rd ODI Match Toss Live: भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है। इसके आखिरी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की टक्कर होने वाली है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 59 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार वापसी की और मुकाबले में टीम इंडिया को 76 रन से पटखनी देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अब दोनों टीमों की नजर सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत पर है और सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश रहेगी। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में टॉस किसने जीता है।

भारत और न्यूजीलैंड टॉस टाइम (IND Womens vs NZ Womens 3rd ODI Match Toss Time)

- 1:00 PM

भारत और न्यूजीलैंड स्टेडियम (IND Womens vs NZ Womens 3rd ODI Match Venue)

- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

आज का टॉस कौन जीता (IND W vs NZ W 3rd ODI Toss Winner)

End Of Feed