INDW vs PAKW Dream11 Prediction: करो या मरो मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला आज, देखें शानदार प्लेइंग-11

INDW vs PAKW Dream11 Prediction: टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। एक और हार उसके आगे के सफर को खत्म कर देगा। मैच से पहले आइए चुनें ड्रीम इलेवन टीम।

भारत-पाकिस्तान ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

INDW vs PAKW Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड से मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीम का यह दूसरा मुकाबला होगा। पाकिस्तान जीत कर यहां पहुंची है तो भारत को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में हरमन ब्रिगेड को 58 रन से पटखनी दी थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पटखनी दी थी। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने बॉलिंग और बैटिंग में धमाल किया था।

विवरण (IND W Vs PAK W T20 Dream11 Match Today)भारतपाकिस्तान
पहला मुकाबला (IND W Vs PAK W T20 Match Today)न्यूजीलैंड के खिलाफ, 58 रन से हार (IND W Vs PAK W T20 Match Today)श्रीलंका के खिलाफ जीत (IND W Vs PAK W T20 Match Today)
टी20 हेड टू हेड (IND W Vs PAK W T20 Match Today)15 मैच खेले, 12 में जीत (IND W Vs PAK W T20 Match Today)15 मैच खेले, 3 में जीत (IND W Vs PAK W T20 Match Today)
ड्रीम 11 टीम (IND W Vs PAK W T20 Match Today)विकेटकीपर: ऋचा घोष, बैटर: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर: दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर (IND W Vs PAK W T20 Match Today)ऑलराउंडर: निदा डार, ओमैमा सोहेल, गेंदबाज: रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, राधा यादव (IND W Vs PAK W T20 Match Today)
कप्तान (ड्रीम 11) (IND W Vs PAK W T20 Match Today)दीप्ति शर्मा (IND W Vs PAK W T20 Match Today)-
उप-कप्तान (ड्रीम 11) (IND W Vs PAK W T20 Match Today)स्मृति मंधाना (IND W Vs PAK W T20 Match Today)-
भारत की संभावित प्लेइंग XI (IND W Vs PAK W T20 Match Today)हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन (IND W Vs PAK W T20 Match Today)-
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI (IND W Vs PAK W T20 Match Today)फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा (IND W Vs PAK W T20 Match Today)-

INDW vs PAKW T20 Dream11 Prediction Match Today: भारतीय टीम को करना होगा सुधार

पहले मुकाबले की बात करें तो एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए भारत एक कम बल्लेबाज के साथ उतरा था। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी। प्लेइंग इलेवन में राधा यादव की एंट्री हो सकती है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय बैटर ने निराश किया था। सर्वाधिक 15 रन की पारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली थी। एक और हार टीम का टी20 वर्ल्ड कप में आगे के सफर पर ब्रेक लगा सकती है।

End Of Feed