Aaj Ka Toss Kaun Jeeta Women's T20 World Cup 2024, INDW vs SLW: भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, भारत ने जीता टॉस किया ये फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Harmanpreet Kaur vs Chamari Athapaththu: यूएई की मेजबानी में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला होने जा रहा है। जानिए टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाले इस मुकाबले में किसके पक्ष में गिरा सिक्का?

भारत बनाम श्रीलंका आज का टॉस कौन जीता

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत
  • टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला है करो या मरो वाला
  • भारतीय टीम ग्रुप ए में चल रही है चौथे पायदान पर

Who Won The Toss Today, Women's T20 World Cup 2024 INDW vs SLW Match Toss Live: यूएई की मेजबानी में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के लिए ग्रुप में बाकी बचे सभी मुकाबले करो या मरो वालो हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली लेकिन वो नेट रन रेट में इजाफा करने से चूक गई और अंक तालिका में 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ चौथा पायदान पर काबिज है। भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और श्रीलंका की कमान चमारी अटपट्टू (Chamari Athapaththu) के हाथों में हैं।

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अबतक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में श्रीलंका को और 19 में भारतीय टीम विजयी रही है जबकि एक मैच बेनजीता समाप्त हुआ है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में तीन में भारत और दो में श्रीलंका की टीम विजयी रही है। जिसमें एशिया कप का फाइनल भी शामिल है।

भारत और श्रीलंका टॉस टाइम (Women's T20 World Cup 2024 INDW vs SLW Match Toss Time)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 07:00 PM बजे होगा।

End Of Feed