Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत के खिलाफ यूएई ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Harmanpreet Kaur, Esha Oza: महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) में आज (21 जुलाई 2024) को भारतीय महिला टीम और यूएई महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी टीम इंडिया और ऐश ओझा की कप्तानी में यूएई की टीम उतरी।

INDW vs UAEW T20 Match, INDW vs UAEW T20 Match toss today, INDW vs UAEW T20 Match toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, T20 World Cup, Womens Asia Cup 2024, Womens Asia Cup, India Womens vs UAE Womens, India Womens vs UAE Womens Live Match, Harmanpreet Kaur, Esha Oza, smriti Mandhan,

टीम इंडिया और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। (फोटो- Asian Cricket Council X)

who won the toss today, INDW vs UAEW, India Womens Team vs UAE Womens Team Toss Live: महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) में आज टीम इंडिया जीत दोहराने के लिए उतरेगी। टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना यूएई महिला टीम से होगा। यह मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया की नजर जीत दोहराने पर है, जबकि यूएई टीम की नजर पहली जीत पर है। टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत मिली थी, जबकि यूएई टीम को अपने पहले मुकाबले में नेपाल से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारत और यूएई की टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पहली बार 5 अक्टूबर 2022 में आपस में भिड़ी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन से जीत हासिल की थी।

दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में यूएई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

भारतीय महिला टीम और यूएई महिला टीम टॉस टाइम (INDW vs UAEW Match Toss Time)

- 1:30 PM

भारतीय महिला टीम और यूएई महिला टीम स्टेडियम (INDW vs UAEW Match Venue)

- रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला

भारतीय महिला की प्लेइंग-11 (India Playing-11)शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।

यूएई महिला टीम की प्लेइंग-11 (UAE Playing-11)ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार।

टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Squads)हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

यूएई का स्क्वॉड (UAE Squads)

ईशा रोहित ओझा (कप्तान), कविशा कुमारी, रितिका राजिथ, समायरा धरणीधरका, लावण्या केनी, एमिली थॉमस, हीना हरीश हॉटचंदानी, महक ठाकुर, इंदुजा नंदकुमार, रिनिथा राजिथ, खुशी मोहन शर्मा, ऋषिता राजिथ, सुरक्षा कोटे, थीर्था सतीश, वैष्णव महेश।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited