ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में जगह दी गई है। वहीं मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आगरकर ने इसके साथ ही बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दी है।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

तस्वीर साभार : भाषा

मुंबई: बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के बाद लंबे समय के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी की। टीम में अनुभवी जसप्रीत बुमराह का भी नाम है लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2 फरवरी को बुमराह की चोट का स्कैन होगा इसके बाद उनके टीम में रहने पर अंतिम फैसला होगा।

बुमराह की जगह राणा को मिला इंग्लैंड सीरीज के लिए मौका

ऋषभ पंत और लोकेश राहुल टीम में दो विकेटकीपर होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। शमी ने 2023 में 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे टीम में वापसी की है। हर्षित राणा को केवल इंग्लैंड श्रृंखला के लिए चुना गया है।

वनडे सीरीज में बुमराह की जगह हर्षित राणा

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,'बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने को कहा गया है जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। हम उनकी फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और हमें मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में फरवरी की शुरुआत में पता चलेगा।' उनकी जगह हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम 11 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सौंपनी होगी।

सिराज को नहीं मिली जगह

मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए टीम में शामिल नहीं हैं। रोहित शर्मा ने इस बारे में कहा कि अगर बुमराह उपलब्ध नहीं होते हैं तो गेंदबाजी का शुरुआत अंत दोनों के लिए गेंदबाज की जरूरत होगी। जहां सिराज फिट नहीं बैठते हैं। हमने ऐसे भी केवल तीन तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स को अहमियत दी है।

करुण नायर की नहीं हुई वापसी

घरेलू क्रिकेट में 752 रन बनाने के बावजूद करुण नायर टीम में जगह बनाने से चूक गए। अगरकर ने कहा,' उनके नाम पर चर्चा निश्चित तौर पर हुई। एक और खिलाड़ी के लिए जगह बनाना मुश्किल था और जिन लोगों (बल्लेबाजों) को चुना गया है, उनका औसत 40 से अधिक का है।' अगर आगे चोट या फॉर्म का मामला आता है तो निश्चित तौर पर नायर को मौका मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड श्रृंखला के लिए)।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited