Rohit Sharma Injury Updates: चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे रोहित, लेकिन स्थिति ठीक नहीं

Rohit Sharma medical update: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उंगली के बीच 'वेबिंग' में चोट लगी थी। जिसके बाद वो मैच से बाहर हो गए। बाद में वो भारतीय पारी में बल्लेबाजी करने अंत में उतरे, लेकिन जांच के बाद ये कहा जा रहा है कि वो तीसरे वनडे से बाहर रह सकते हैं।

रोहित शर्मा (AP)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण दूसरे वनडे में बाहर बैठ गए थे लेकिन टीम को जब जरूरत पड़ी तो वो अंत में बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक भी जड़ा, हालांकि वो अंतिम गेंद तक गए रोमांचक मैच में भारत को जीत नहीं दिला सके और टीम इंडिया ने मैच व सीरीज को गंवा दिया। बेशक वो दर्द में बल्लेबाजी करने आए लेकिन खबर है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है। उनको मैच में कैच लेने के प्रयास में बाएं अंगूठे और तर्जनी ऊंगली के बीच ‘वेबिंग’ में चोट लगी थी। दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा।
उन्हें स्कैन के लिये ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरूआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े। माना जा रहा है कि फ्रेक्चर का पता करने के लिये कुछ और स्कैन कराये जायेंगे। फिर भी वो दूसरे वनडे के अंतिम क्षणों में तब पिच पर उतर गए जब भारत मुश्किल में था। उन्होंने टीम को अंत तक पहुंचाया, अंतिम दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे लेकिन रोहित सिर्फ एक छक्का भी जड़ सके। खबरों के मुताबिक भारतीय कप्तान के बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलने पर संदेह के बादल हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’
End Of Feed