टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा और नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट से बाहर
Rohit Sharma will not play in 2nd test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हुए थे। अब खबर है कि वो दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा
- भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
- भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं
IND vs BAN 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। जबकि नवदीप सैनी भी बाहर हो गए हैं। टेस्ट श्रृंखला से पहले खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनका बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गयी थी।
रोहित चोट के उपचार के लिए मुंबई पहुंच गये थे और वह बीसीसीआई की चिकित्सा समिति की निगरानी में है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘चिकित्सा दल का मानना है कि भारतीय कप्तान को अपनी पूर्ण फिटनेस के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण करने के लिए कुछ और समय चाहिये। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’’
संबंधित खबरें
उन्होने कहा, ‘‘नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जायेंगे। ’’ भारत ने लोकेश राहुल की अगुवाई में चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था। वह एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत , रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IPL 2025, Indian Premier League Mega Auction Live: आईपीएल ऑक्शन 3.30 बजे से, 204 सीटों के लिए 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने खत्म किया शतकों का सूखा, सचिन-ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
IPL Mega Auction 2025 Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का सीधा लाइव प्रसारण आज, इंडियन प्रीमियर लीग का देखें लाइव टीवी टेलीकास्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited