टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा और नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट से बाहर

Rohit Sharma will not play in 2nd test: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो पहले टेस्‍ट से बाहर हुए थे। अब खबर है कि वो दूसरे टेस्‍ट में भी नहीं खेलेंगे।

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच गुरुवार से खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट मैच
  • भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। जबकि नवदीप सैनी भी बाहर हो गए हैं। टेस्ट श्रृंखला से पहले खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनका बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गयी थी।

संबंधित खबरें

रोहित चोट के उपचार के लिए मुंबई पहुंच गये थे और वह बीसीसीआई की चिकित्सा समिति की निगरानी में है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘चिकित्सा दल का मानना है कि भारतीय कप्तान को अपनी पूर्ण फिटनेस के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण करने के लिए कुछ और समय चाहिये। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’’

संबंधित खबरें

उन्होने कहा, ‘‘नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जायेंगे। ’’ भारत ने लोकेश राहुल की अगुवाई में चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था। वह एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed