ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का युवा स्टार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में खेल रहे युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट उभरने की वजह से पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। ऐसे में खबर आ रही है को 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज से वो बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर, केएस भरत और चेतेश्वर पुजारा

अहमदाबाद: भारतीय टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का खिलाड़ियों की चोट का प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया जब श्रेयस अय्यर की कमर की चोट दोबारा उभर आई। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं अय्यर बाहर

संभावना है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएं। इस साल विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और अय्यर को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी करनी है। ऐसे में उन्हें आराम दिए जाने की संभावना है।

End Of Feed