World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने किया विश्व कप की टीम में आखिरी वक्त में बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप को 2023 के लिए पूर्व में घोषित टीम में टूर्नामेंट के आगाज से ऐन वक्त पहले बदलाव करना पड़ा है। जानिए किसे मिला मौका और कौन सा खिलाड़ी चूका?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए घोषित टीम में ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव किया है। पांच बार की विश्व चैंपियन टीम को ये बदलाव चोट की वजह से करना पड़ा है। टीम में चोटिल स्पिनर एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

चोट की वजह से बाहर हुए एगर, लाबुशेन को मिला मौका

संबंधित खबरें

एश्टन एगर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेलते नजर आए थे। लेकिन उनकी पिंडुली(काफ) में चोट लग गई थी। इस वजह से वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलते नजर नहीं आए। ऐसे में विश्व कप के आगाज से ठीक पहले बल्ले से धमाल मचाने वाले मार्नस लाबुशेन को एगर की जगह 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। एगर के चोटिल होने से पहले माना जा रहा था कि मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल करने के लिए ट्रेविस हेड को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चोट की वजह से एश्टन एगर को बाहर जाना पड़ा और लाबुशेन के लिए टीम में जगह बन गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed