Cricketers from Kanpur: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इन 3 खिलाड़ियों का रहा है कानपुर कनेक्शन, एक नाम है चौंकाने वाला

Cricketers who have Kanpur connection: आजादी से पहले से उत्तर प्रदेश का शहर कानपुर क्रिकेट की पाठशाला रह चुका है। लेकिन दशकों बीत गए और चुनिंदा नाम ही ऐसे रहे जिनका कानपुर से कोई कनेक्शन रहा हो और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का गौरव हासिल हुआ हो। हम यहां ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं।

ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर (BCCI)

मुख्य बातें
  • कानपुर और क्रिकेट का कनेक्शन
  • उत्तर प्रदेश के कानपुर से किन क्रिकेटर्स का रहा है कनेक्शन
  • एक पूर्व क्रिकेटर का नाम है चौंकाने वाला
Kanpur Cricket connection, Kanpur News: उत्तर प्रदेश की उद्योगिक नगरी कानपुर (Kanpur) आज की तारीख में व्यवसाय, इंडस्ट्रीज और खासतौर पर चमड़ा उद्योग के लिए मशहूर है, लेकिन शहर में क्रिकेट का शौक और प्रतिभा भी दशकों से पनपती रही है। आजादी से पहले भी अंग्रेजों ने इस शहर को छावनी बनाया हुआ था और उस दौरान भी कानपुर में खूब क्रिकेट खेला जाता था। बाद में धीरे-धीरे ये क्रिकेट की पाठशाला में भी तब्दील हो गया। कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम और उसका क्रिकेट हॉस्टल कई शानदार क्रिकेटर्स का गवाह रह चुका है। बस टीस इतनी सी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने वालों में सिर्फ तीन क्रिकेटर्स का कानपुर कनेक्शन रहा है।
संबंधित खबरें

कुलदीप यादव

देखा जाए तो मौजूदा भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका कानपुर से सीधा कनेक्शन है और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में सफल रहे हैं। कुलदीप का जन्म कानपुर में ही हुआ। उनका जन्म 14 दिसंबर 1994 को इसी शहर में हुआ और यहीं कोच कपिल पांडे से क्रिकेट का पाठ सीखते-सीखते राज्य स्तरीय क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक का सफर तय किया। आज वो विश्व क्रिकेट में एक जाना माना नाम बन चुके हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed