किसने लिया था बाबर को कप्तानी से हटाने का फैसला? इंजमाम उल हक ने खोला राज
who removed babar azam from captaincy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने पीसीबी के पूर्व चीफ जका अशरफ पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बाबर के अचानक कप्तानी छोड़ने के पीछे का भी राज खोल दिया है।
इंजमाम उल हक, बाबर आजम (फोटो -Twitter)
कराची: पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम उल हक ने पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निवर्तमान प्रमुख जका अशरफ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि बाबर आजम को किसने कप्तानी से हटाया है।
जुलाई में पीसीबी के संचालन के लिए अंतरिम प्रबंधन समिति के प्रमुख बनाए गए जका ने कुछ दिन पहले समिति की एक बैठक में घोषणा की थी कि वह अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत इस्तीफा दे रहे हैं।इंजमाम को टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद ‘हितों के टकराव’ के आरोपों के कारण हटा दिया गया था। उन पर आरोप था कि उनका प्रबंधन ब्रिटेन स्थित कंपनी द्वारा किया जाता है जो कुछ सक्रिय खिलाड़ियों के व्यावसायिक हितों को भी देखती है।
जका अशरफ ने बिगाड़ा टीम का माहौल
इंजमाम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा- 'क्या आप खिलाड़ियों की मानसिकता की कल्पना कर सकते हैं जब भारत में विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान वे सुनते हैं कि पीसीबी अध्यक्ष कह रहे हैं कि टीम का चयन बोर्ड द्वारा नहीं बल्कि कप्तान और मुख्य चयनकर्ता द्वारा किया गया है।'
पहले ही लिया जा चुका था बाबर को हटाने का निर्णय
इंजमाम विश्व कप में पाकिस्तान के कुछ मैच हारने के बाद जका के निर्देश पर पीसीबी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का जिक्र कर रहे थे जिसमें चयनित टीम के बारे में किसी भी जिम्मेदारी से पूरी तरह से पल्ला झाड़ा गया था और संकेत दिया गया था कि कप्तान बाबर आजम को टूर्नामेंट के बाद बर्खास्त कर दिया जाएगा।इंजमाम ने कहा-'जरा सोचिए कि खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा जब उन्होंने सुना होगा कि मुख्य चयनकर्ता के खिलाफ एक जांच समिति गठित की गई है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited