किसने लिया था बाबर को कप्तानी से हटाने का फैसला? इंजमाम उल हक ने खोला राज

who removed babar azam from captaincy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने पीसीबी के पूर्व चीफ जका अशरफ पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बाबर के अचानक कप्तानी छोड़ने के पीछे का भी राज खोल दिया है।

इंजमाम उल हक, बाबर आजम (फोटो -Twitter)

कराची: पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम उल हक ने पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निवर्तमान प्रमुख जका अशरफ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि बाबर आजम को किसने कप्तानी से हटाया है।

संबंधित खबरें

जुलाई में पीसीबी के संचालन के लिए अंतरिम प्रबंधन समिति के प्रमुख बनाए गए जका ने कुछ दिन पहले समिति की एक बैठक में घोषणा की थी कि वह अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत इस्तीफा दे रहे हैं।इंजमाम को टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद ‘हितों के टकराव’ के आरोपों के कारण हटा दिया गया था। उन पर आरोप था कि उनका प्रबंधन ब्रिटेन स्थित कंपनी द्वारा किया जाता है जो कुछ सक्रिय खिलाड़ियों के व्यावसायिक हितों को भी देखती है।

संबंधित खबरें

जका अशरफ ने बिगाड़ा टीम का माहौल

संबंधित खबरें
End Of Feed