BCCI के खिलाफ इंजमाम ने उगला जहर, क्रिकेट बोर्ड्स से की एकजुट होने की मांग
Inzmam Ul Haq: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में क्या पाकिस्तान के साथ कोई भेदभाव हुआ क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के रवैय्ये पर सवाल खड़े किए थे। अब इस कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और क्रिकेट बोर्ड्स को बीसीसीआई के खिलाफ उतरने को कहा है।

भारत और पाकिस्तान (साभार-PCB)
Inzmam Ul Haq: पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। 19 मार्च से शुरू हुए इस मिनी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुँच जाता है, तो फ़ाइनल भी पाकिस्तान बाहर खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रही है। कुछ क्रिकेटरों ने इसे भारतीय टीम के लिए फायदेमंद भी करार दिया है। उनका मानना है कि बाकी टीमों को ट्रैवल करना पड़ रहा है, जबकि इंडिया इससे बची हुई है। एक तरह से देखा जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई का दबदबा नजर आता है। इस पूरे मसले पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने सवाल खड़े किए हैं।
BCCI के खिलाफ एकजुट हों बाकी क्रिकेट बोर्ड
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दीजिए। वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बाकी लीग में नहीं खेलते। अन्य बोर्डों को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। यदि BCCI भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे लीगों में नहीं भेजते हैं, तो अन्य बोर्डों को भी इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।"
दुनिया भर के खिलाड़ी (पाकिस्तान को छोड़कर) आईपीएल के लिए भारत आते हैं, जबकि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल सहित भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ता है। भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होने तक इंग्लैंड में केवल काउंटी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने की अनुमति है। जो लोग विदेशी लीग में भाग ले चुके हैं, वे बीसीसीआई के टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकते।
दिलचस्प बात यह है कि कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच तक छोड़ने के लिए तैयार हैं। 2019 विश्व कप से पहले, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने आखिरी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी केवल एक आईपीएल सीजन (2008 में) का हिस्सा रहे हैं। वे आईपीएल 2009 की नीलामी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अज़हर महमूद ने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने के बाद ही आईपीएल खेला। उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL 2025, LSG vs SRH Match Preview: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑफ जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहने उतरेंगे लखनऊ के नवाब

DC vs GT Pitch Report: दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited