होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के पीछे कौन, पूर्व कप्तान ने बताया कैसे सुधरेंगे हालात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके पीछे के न केवल कारण के बारे में बात की है, बल्कि इससे निकलने का सुझाव भी दिया है। पाकिस्तान की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां वह पहला मुकाबला गंवा चुकी है।

pakistan Cricket Teampakistan Cricket Teampakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-X)

29 साल बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन केवल दो मैच बाद टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया। यह पहला मौका नहीं है। पिछले दो साल में लगातार टीम का प्रदर्शन गिरता रहा है। हर बार टीम खराब प्रदर्शन करती है और इसके बाद एक्शन के नाम पर कुछ बदलाव कर दिए जाते हैं। इस बार भी रिजवान को कप्तानी गंवानी पड़ी। आखिर टीम लगातार ऐसा क्यों खेल रही है, इसको लेकर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने निराशा जताई है।

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने देश में क्रिकेट के पतन पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए इस खेल को संचालित कर रहे लोगों की कई क्षेत्रों में की गई गलतियों को जिम्मेदार ठहराया। इंजमाम में लाहौर में पत्रकारों से कहा कि पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में लगातार गलतियां कर रहे हैं।’’

राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम ने आगाह किया कि अगर जल्द ही ठोस योजना तैयार नहीं की गई तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने इसके लिए टीम प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया। इंजमाम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और उन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए जो वह पिछले दो वर्ष से कर रहे हैं।’’

End Of Feed