128 साल बाद क्रिकेट की हुई ओलंपिक में रीएंट्री, लॉस ऐंजिल्स में लगेंगे चौके-छक्के

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने साल 2028 में अमेरिका के लॉस एजिंल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर मुहर लगा दी है।

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

Cricket Los Angeles Olympics 2028: लॉस ऐंजेलिस 2028 ओलंपिक के कार्यक्रम में क्रिकेट को शामिल किए जाने की सिफारिश पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने अपनी मुहर लगा दी है। 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की रीएंट्री हुई है। इससे पहले साल 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था। उसके बाद क्रिकेट को दोबारा ओलंपिक खेलों में जगह हासिल करने के लिए 128 साल लंबा इतंजार करना पड़ा है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

आईसीसी के सहयोग से करेंगे काम

क्रिकेट को लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए शामिल किए जाने के बाद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, हम अभी भी प्रस्ताव वाली स्थिति में हैं। कितनी टीमें क्रिकेट में भाग लेंगी ये स्पष्ट नहीं है। हम इसके लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करेंगे। हम किसी एक देश की क्रिकेट संस्था के साथ काम नहीं करेंगे। हम आईसीसी के सहयोग से काम करेंगे और देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है।

ब्रिटेन की टीम के खाते में गया था स्वर्ण, फ्रांस ने जीता था रजत

साल 1900 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का स्वर्ण पदक ग्रेट ब्रिटेन के डेवोन एंड समरसेट वांडरर्स क्लब ने जीता था। वहीं रजत पदक फ्रांस के फ्रेंच एथलेटिक क्लब यूनियन के खाते में गया था। फ्रांस की टीम में भी ब्रिटेन के रहने वाले खिलाड़ी ही मुख्य रूप से शामिल थे। 1900 पेरिस ओलंपिक के बाद क्रिकेट को ओलंपिक खेलों से बाहर कर दिया गया।

4 साल में अमेरिका में होंगे क्रिकेट के दो बड़े आयोजन

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में साल 2024 में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। इसके चार साल बाद ओलंपिक खेलों में भी टी20 फॉर्मेट के साथ क्रिकेट की एंट्री होगी। चार साल के अंतराल में अमेरिकी सरजमीं पर दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इससे निश्चित तौर पर क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। आईओए ने क्रिकेट के अलावा बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैकरोजी और स्कावश को भी लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited