556 दिन बाद कप्तानी करते हुए विराट कोहली को मिली जीत, मैच के बाद बयान में दिखा अलग अंदाज

IPL 2023, PBKS vs RCB, Virat Kohli post match statement: टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को गुरुवार को आईपीएल 2023 में लंबे समय बाद एक बार फिर कप्तानी करने का मौका मिला। विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर जीत के साथ वापस विजय रथ पर सवार हुई। मैच के बाद कोहली ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

IPL 2023, Acting captain Virat Kohli post match comments after RCB beat Punjab Kings at Mohali

विराट कोहली (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल में फिर कप्तान बने विराट कोहली
  • बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ दिलाई शानदार जीत
  • मैच के बाद विराट कोहली ने टीम की जमकर तारीफ की

IPL 2023, PBKS vs RCB, Captain Virat Kohli's statement: आईपीएल 2023 में गुरुवार को लंबे समय बाद वो नजारा दिखा जिसके लिए भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें तरस गई थीं। एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर कप्तान के रूप मेंं उतरे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली 556 दिन बाद कप्तान के रूप में नजर आ रहे थे, इसलिए उनके हर कदम पर चर्चा थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक भी जड़ा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत भी मिली। मैच के बाद कप्तान कोहली ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस मैच में बल्लेबाजी करने तो उतरे थे और उन्होंने शानदार 84 रन भी बनाए लेकिन वो फील्डिंग नहीं करने वाले थे, इसलिए विराट कोहली को कप्तानी सौंंपी गई थी। विराट ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और उसके बाद शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 24 रन से जीत दिलाकर वापस जीत की पटरी पर भी रखा। इससे पहले बैंगलोर लगातार दो मैच हार चुकी थी।

मोहाली में घरेलू टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली खुश थे लेकिन उनके हावभाव बिल्कुल शांत दिखे। पहले जब वो कप्तान हुआ करते थे तब मैदान के साथ-साथ बयान में भी आक्रमकता नजर आती थी लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा अलग था। उनके बोलने में एक ठहराव था और मनोबल भी पहले से अधिक बढ़ा हुआ दिखाई दिया।

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह (जीत) हमें एक अजेय टीम नहीं बनाती है या आज से पहले लीग की स्थिति हमें एक बुरी टीम नहीं बनाती है। अंक तालिका आपके मूड को बयां नहीं कर सकती है जबकि आपने सिर्फ पांच या छह मैच खेले हैं। हम अपनी प्रक्रिया को जारी रखेंगे। पहले हाफ में परिस्थितियों में काफी बदलाव आया। फाफ ने शानदार बल्लेबाजी की।"

कप्तान कोहली ने आगे कहा, "हमने अपनी साझेदारी को जितना संभव हो उतना लंबा करने के बारे में सोचा जिससे कि हम अतिरिक्त 20 रन बना सकें। सात या आठ ओवर के बाद गेंद थोड़ी नरम हो गई थी और हमें अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। अगर हम टिके रहते तो 190 से 200 रन बना सकते थे। हमें लगा कि इस पिच पर 175 एक अच्छा स्कोर है। मैंने उनसे (टीम के साथियों) कहा कि ये पर्याप्त रन हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited