इस बात पर भड़क गए धोनी, खिलाड़ियों से बोले- नए कप्तान के साथ खेलने को तैयार रहना

Angry MS Dhoni says 'Be ready to play under a new Captain': चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे। अपने खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन की वजह से वो मैच के बाद ये तक कह गए कि नए कप्तान की अगुवाई में खेलने को तैयार रहना।

IPL 2023, Dhoni angry on bowlers after CSK beat LSG in Chennai

धोनी हुए नाराज (screengrab- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में चेन्नई का खाता खुला
  • लखनऊ को मात देकर दर्ज की पहली जीत
  • जीत के बाद अपने खिलाड़ियों पर भड़क उठे धोनी

CSK vs LSG, IPL 2023, MS Dhoni post match statement: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो बेहद शांत रहने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन जब बात खेल की आती है तो उन्हें कोई कोताही नहीं पसंद है। यही वजह रही कि सोमवार रात आईपीएल 2023 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद धोनी भड़क गए। धोनी ने अपने बयान के अंत में कुछ ऐसा कह दिया कि सब सन्न रह गए।

लखनऊ के खिलाफ 217 रनों के बड़े स्कोर के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ 12 रन से जीत दर्ज कर सकी। मैच के बाद धोनी ने अपने बयान के शुरुआत में कहा, "शानदार हाई-स्कोरिंग मैच रहा। हम सब सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। ये इस सीजन का चेन्नई की पिच पर परफेक्ट पहला मैच रहा। मैंने सोचा था कि ये थोड़ा धीमा विकेट होगा। लेकिन इस विकेट पर आप खूब रन बना सकते थे। लेकिन हमें देखना होगा कि हम हर अगले मैच में ऐसी पिच दे सकते हैं क्या।"

भड़क उठे धोनी, कुछ ऐसा कह डाला

इसके बाद धोनी अपने खिलाड़ियों पर भड़कना शुरू हुए, उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करना होगा। हालातों के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी। जरूरी ये है कि हमें देखना होगा कि विरोधी टीम के गेंदबाज क्या कर रहे हैं। एक चीज और, इन्हें ध्यान रखना होगा कि वे नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड गेंदें ना फेंके। वर्ना उनको नए कप्तान की अगुवाई में खेलने के लिए तैयार रहना होगा। वो मेरी दूसरी चेतावनी होगी और उसके बाद मैं चल दूंगा। हमने उतने रन सिर्फ इसलिए बनाए क्योंकि पिच अच्छी थी।"

यहां देखिए धोनी के बयान का वीडियो

इस मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें और पूरा हाल जानिए

विरोधी कप्तान केएल राहुल का बयान

हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि गेंदबाज सटीक प्रदर्शन नहीं कर सके जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये जिसके जवाब में लखनऊ ने सात विकेट पर 205 रन बनाये।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद शुरूआत आदर्श नहीं रही । गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी लेकिन वे सही दिशा में गेंदबाजी नहीं कर सके । विरोधी टीम में जब बेहतरीन बल्लेबाज हों तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । कोंवे और रूतुराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन हमें इस हार से सबक लेकर आगे बढना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ छह ओवर में 70 रन देना हमें काफी महंगा पड़ा । मैं हार का कोई एक कारण नहीं बता सकता लेकिन मैच में हमने मौके नहीं भुनाये और मैच हमारे हाथ से फिसल गया ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited