इस बात पर भड़क गए धोनी, खिलाड़ियों से बोले- नए कप्तान के साथ खेलने को तैयार रहना

Angry MS Dhoni says 'Be ready to play under a new Captain': चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे। अपने खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन की वजह से वो मैच के बाद ये तक कह गए कि नए कप्तान की अगुवाई में खेलने को तैयार रहना।

धोनी हुए नाराज (screengrab- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में चेन्नई का खाता खुला
  • लखनऊ को मात देकर दर्ज की पहली जीत
  • जीत के बाद अपने खिलाड़ियों पर भड़क उठे धोनी

CSK vs LSG, IPL 2023, MS Dhoni post match statement: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो बेहद शांत रहने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन जब बात खेल की आती है तो उन्हें कोई कोताही नहीं पसंद है। यही वजह रही कि सोमवार रात आईपीएल 2023 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद धोनी भड़क गए। धोनी ने अपने बयान के अंत में कुछ ऐसा कह दिया कि सब सन्न रह गए।

लखनऊ के खिलाफ 217 रनों के बड़े स्कोर के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ 12 रन से जीत दर्ज कर सकी। मैच के बाद धोनी ने अपने बयान के शुरुआत में कहा, "शानदार हाई-स्कोरिंग मैच रहा। हम सब सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। ये इस सीजन का चेन्नई की पिच पर परफेक्ट पहला मैच रहा। मैंने सोचा था कि ये थोड़ा धीमा विकेट होगा। लेकिन इस विकेट पर आप खूब रन बना सकते थे। लेकिन हमें देखना होगा कि हम हर अगले मैच में ऐसी पिच दे सकते हैं क्या।"

End Of Feed