रविन्द्र जडेजा के नए ट्वीट से मचा हंगामा, इस बार सीधे फैंस पर साधा निशाना

MS Dhoni vs Ravindra Jadeja, IPL 2023, CSK: आईपीएल 2023 में कुछ दिन पहले दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच में धोनी और जडेजा के बीच झगड़े की खबर आई थी। अब ये कितनी पुख्ता थी ये तो पता नहीं लेकिन उसके बाद जडेजा का जो ट्वीट आया उसने हलचल मचा दी थी। खैर, अगले मैच में चेन्नई ने गुजरात को हराया तो कुछ फैंस से नाराज जडेजा ने एक और ट्वीट किया जिससे हंगामा मच गया है.

रविन्द्र जडेजा (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में रविन्द्र जडेजा फिर छाए
  • गुजरात के खिलाफ जीत में चेन्नई के लिए अहम भूमिका निभाई
  • मैच के बाद ट्वीट से फैंस को दिया करारा जवाब

IPL 2023, Ravindra Jadeja tweets: आईपीएल 2023 में विवाद, हंगामा और अफवाहें ना हो, ये भला कैसे हो सकता है। कुछ ही दिन पहले दिल्ली में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान धोनी और जडेजा के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसे बाद में बहस का नाम दिया गया, फिर झगड़े का रुप देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद जडेजा ने 'कर्म' को लेकर एक ट्वीट किया जिसे सभी ने धोनी से जोड़ दिया। लेकिन अभी तक किसी भी चीज की पुष्टि नहीं हुई और दोनों खिलाड़ी खुशी-खुशी पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से टक्कर लेने उतरे और मैच जीतकर 10वीं बार फाइनल में जगह भी बनाई। इसके बाद भी जडेजा का एक ट्वीट आया, और अब इसने खलबली मचा दी है।

मंगलवार को चेन्नई में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त दे दी और 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में वैसे तो 60 रन बनाने वाले युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया, लेकिन सही मायनों में रविन्द्र जडेजा ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच का रुख चेन्नई सुपर किंग्स की ओर मोड़ा था। जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को 172 तक पहुंचाने में मदद की थी, फिर गेंदबाजी करते समय वो सबसे किफायती साबित हुए और 4 ओवर में 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों (शनाका और मिलर) के विकेट झटके।

इसके बाद जडेजा ने उन फैंस पर भड़ास निकाली जो कुछ समय से उन पर सवाल उठा रहे थे। जडेजा को इस जीत के बाद Most valuable Asset और गेमचेंजर के दो पुरस्कार दिए गए, इससे ये साफ था कि चेन्नई को फाइनल में ले जाने में सबसे अहम भूमिका जडेजा की ही थी। जडेजा ने पुरस्कार लेते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और साथ ही लिखा- "Upstox को पता है, लेकिन..कुछ फैंस को नहीं पता।"

End Of Feed