कोई क्या कहता है, इसकी परवाह नहींः जानिए छठे आईपीएल शतक के बाद ऐसा क्यों बोले विराट कोहली

IPL 2023, Virat Kohli statement after his sixth IPL century: हेनरिक क्लासेन के शतक को बेकार करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसकी वजह बने विराट कोहली जिन्होंने अपना छठा आईपीएल शतक लगाते हुए आरसीबी को जीत दिलाई। इस जीत के बाद विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर उठ रहे सवालों पर कुछ ऐसा कहा।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने जड़ा अपना छठा आईपीएल शतक
  • आईपीएल 2023 में बैंगलोर की हैदराबाद पर शानदार जीत
  • मैच के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

IPL 2023, Virat Kohli century: विराट कोहली का मानना है कि उन्होंने स्वयं को इतने दबाव में ला दिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छह शतक लगाने के बावजूद उन्होंने कभी खुद को पर्याप्त श्रेय नहीं दिया लेकिन इसके साथ ही कहा कि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लोग क्या कहते हैं वह इसकी परवाह नहीं करते।

विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (71) के साथ पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं पिछले आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता हूं। मैंने पहले ही खुद को बहुत अधिक दबाव में रखा है। यह आईपीएल में मेरा छठा शतक है। मैं अच्छी पारी खेलने के बावजूद कभी-कभी खुद को पर्याप्त श्रेय नहीं देता। इसलिए बाहर बैठकर कोई क्या कहता है मैं इसकी परवाह नहीं करता क्योंकि वह उनकी राय है।’’

End Of Feed