IPL 2023: लगातार दूसरी जीत पर बोले मार्करम, ब्रूक को ओपन कराने पर भी दी प्रतिक्रिया

IPL 2023: लगातार दो जीत दर्ज कर हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने शतकवीर हैरी ब्रूक की तारीफ की। उन्होंने घर के बाहर टीम के इस प्रदर्शन पर खुशी जताई। कोलकाता के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।

srh, ipl 2023

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने इडेन गार्डन्स पर खेले गए आईपीएल के 19वें मैच में कोलकाता को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। कोलकाता के सामने सनराइजर्स हैदराबाद ने 229 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन कोलकाता की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 205 रन ही बना पाई। कोलकाता की तरफ से कप्तान नितीश राणा ने सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली, जबकि पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 58 रन बनाए। लगातार दूसरी जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि वह इस जीत से खुश हैं क्योंकि यह घर से बाहर थी।

जीत के बाद क्या बोले मार्करम?

घर से बाहर जीतकर अच्छा लग रहा है। यह भी एक कड़ा मुकाबला था। कोलकाता की बल्लेबाजी देखकर हमें पता था कि यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने जज्बा दिखाया। मैं भाग्यशाली था कि हमने शानदार शुरुआत की, जिससे हमारा काम आसान हो गया है। हम आखिर तक बल्लेबाजी कर पाए जिसका फायदा हमें मिला।

हैरी ब्रूक और भुवी पर मार्करम

मार्करम ने कोलकाता के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक की भी खूब तारीफ की। उन्होंने 55 गेंद में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ा। शुरुआत के दो मैच में उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन पिछले दो मैच से ब्रूक ओपनिंग कर रहे हैं। इस पर मार्करम ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा 'हम सभी हैरी को जानते हैं- उसकी काबिलियत हमने देखी है। ऐसे खिलाड़ी को ढेर सारी गेंदों का सामना करने का समय देना चाहिए। वह मिस्टर रिलायबल फॉर श्योर (भुवी) हैं वह निश्चित रूप से ड्रेसिंग रूम में मदद करते हैं। हमारे पास एक शानदार टीम है। कुल मिलाकर क्रिकेट हमेशा कुछ न कुछ आपको सिखाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited