IPL 2023: लगातार दूसरी जीत पर बोले मार्करम, ब्रूक को ओपन कराने पर भी दी प्रतिक्रिया

IPL 2023: लगातार दो जीत दर्ज कर हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने शतकवीर हैरी ब्रूक की तारीफ की। उन्होंने घर के बाहर टीम के इस प्रदर्शन पर खुशी जताई। कोलकाता के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने इडेन गार्डन्स पर खेले गए आईपीएल के 19वें मैच में कोलकाता को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। कोलकाता के सामने सनराइजर्स हैदराबाद ने 229 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन कोलकाता की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 205 रन ही बना पाई। कोलकाता की तरफ से कप्तान नितीश राणा ने सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली, जबकि पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 58 रन बनाए। लगातार दूसरी जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि वह इस जीत से खुश हैं क्योंकि यह घर से बाहर थी।

संबंधित खबरें

जीत के बाद क्या बोले मार्करम?

संबंधित खबरें

घर से बाहर जीतकर अच्छा लग रहा है। यह भी एक कड़ा मुकाबला था। कोलकाता की बल्लेबाजी देखकर हमें पता था कि यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने जज्बा दिखाया। मैं भाग्यशाली था कि हमने शानदार शुरुआत की, जिससे हमारा काम आसान हो गया है। हम आखिर तक बल्लेबाजी कर पाए जिसका फायदा हमें मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed