IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद की करारी हार के बाद बोले मार्करम, हमने इस भूल का भरा खामियाजा
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट के हार के बाद बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक? किस बात का भरना पड़ा खामियाजा?
एडेन मार्करम (साभार IPL/BCCI)
अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद नहीं बना पाए बड़ा स्कोर
आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से हैदराबाद की करारी हार के बाद कप्तान एडेन मार्करन ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उसका भरपूर फायदा उठाकर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। हमने पॉवरप्ले के दौरान रन आउट के कुछ मौके गंवाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। हेनरिक क्लासेन ने आज शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हम उन्हें मैच जीतकर नहीं दे पाए। मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी पर मार्करम ने कहा, आज प्रशंसकों ने बहुत समर्थन दिया। समर्थन हमें ही नहीं बल्कि आरसीबी को भी मिला। हम समर्थकों जीत का तोहफा नहीं दे पाए इस बात का मलाल है।
विराट और डुप्लेसी ने छीन लिया हमसे मैच
हैदराबाद की टीम 13 मैच में 4 जीत और 9 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। ऐसे में सीजन के बाकी बचे आखिरी मुकाबले को लेकर मार्करम ने कहा, हमारे अंदर अभी भी स्पोर्ट्समैन जिंदा है हमें हारने से नफरत है। हम सीजन में जीत के साथ विदा लेना चाहते थे लेकिन आज उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने मैच हमने छीन लिया।
गेंदबाजी के दौरान विकल्प के बारे में चर्चा करते हुए डुप्लेसी ने कहा, हमारी कुछ युवा खिलाड़ियों पर नजर है। पॉवरप्ले के दौरान हमारे पास एक गेंदबाजी विकल्प कम था। बावजूद इसके हमारे खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पुरजोर कोशिश की लेकिन विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी के धमाल के आगे वो योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे। नीतीश रेड्डी ने उन्हें प्रभावित किया, भले ही उनके गेंदबाजी के आंकड़े कुछ और कह रहे हैं।
क्लासेन ने खेली शानदार पारी
क्लासेन की तारीफ करते हुए मार्करम ने कहा, मैं क्लासेन के लिए खुश हूं। उन्होंने आईपीएल में शतक जड़ने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा। भले ही टीम जीत नहीं हासिल कर सकी लेकिन उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर ये पारी शानदार रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited