जब आप माही भाई की कप्तानी में खेलते हो तो..: जानिए रहाणे ने 'सुपरकिंग' धोनी को लेकर क्या कहा

IPL 2023, KKR vs CSK, Ajinkya Rahane on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण आईपीएल 2023 में सभी को चौंकाया है और उन्होंने इसका श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया। रहाणे ने केकेआर के खिलाफ इस आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और मैन ऑफ द मैच बने।

अजिंक्य रहाणे (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में चेन्नई की कोलकाता पर शानदार जीत
  • अजिंक्य रहाणे बने चेन्नई की जीत के हीरो
  • मैच के बाद रहाणे ने जमकर की धोनी की तारीफ

अजिंक्य रहाणे ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार सभी को चौंकाया है और उन्होंने इसका श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया। रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रविवार को 29 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेली जिससे चेन्नई ने यह मैच 49 रन से जीता। यह इस सत्र में उनका दूसरा अर्धशतक था।

रहाणे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मैं आपको एक ही चीज कह सकता हूं…. मैंने वास्तव में अपनी पारी का भरपूर आनंद लिया। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हमने यह मैच जीता।’’ रहाणे ने धोनी को श्रेय देते हुए कहा कि उन्हें केवल मौके की जरूरत थी और भारत के विश्वकप विजेता कप्तान ने उन्हें फॉर्म में वापसी के लिए यह मौका दिया।

उन्होंने कहा,‘‘ जब आप माही भाई (धोनी) की कप्तानी में खेलते हो तो आपको कई चीजें सीखने का मौका मिलता है। एक बल्लेबाज और क्रिकेटर होने के नाते आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हो।’’ रहाणे ने कहा,‘‘ जिस तरह से यह प्रारूप विकसित हो रहा है मुझे लगता है कि आपको एक व्यक्ति के रूप में अपने कौशल को लगातार बेहतर करना होगा। मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी में सुधार करता रहा हूं। मैं अब अपने शॉट का प्रदर्शन कर पाया हूं क्योंकि चेन्नई ने मुझे इसका मौका दिया।’’

End Of Feed